Eye Treatment Techniques
नेत्र रोगों की सस्ती, सुलभ, सुरक्षित, एवं दर्दरहित प्रमाणिक आयुर्वेद चिकित्सा

  • Etiology of Eye Disease -
      • Sudden Change of Temperature or Climate (सर्द-गर्म)
      • लगातार एक टक या बारीक देखना
      • असंतुलित, उष्ण, तीक्ष्ण, अम्लीय, अतिशीत या भारी भोजन
      • मानसिक तनाव, क्रोध, ध्रुमपान, एल्कोहल
      • अव्यवस्थित जीवन शैली
      • मल-मूत्र आदि वेग रोकना
      • मोबाइल, कंप्यूटर का अधिक प्रयोग
      • दिन में सोना, रात्रि जागरण
      • कम रोशनी या रात में पढाई, काम करना
      • किसी दवाई का लम्बे समय तक प्रयोग करना
      • जल, वायु प्रदुषण, वेल्डिंग या ग्रहण देखना
      • रासायनिक या कोई चोट, आँखे मसलना
      • एलर्जी, संक्रामक महामारी
      • शुगर, ब्लडप्रेशर, टीबी, त्वचा रोग या अन्य शारीरिक बिमारी, बढ़ती उम्र
      • जन्मजात शारीरिक बनावट या आनुवंशिकी
  • Diagnostic Equipments-
    • Fully Automated Chair Unit
    • Slit Lamp
    • Complete Refraction Unit
    • Nidek Auto Refractometer
    • Direct Opthalmoscope
    • Indirect Opthalmoscope
    • Retinoscopy ( wet & dry )
    • 20D , 78D , 90D and Gonio Lenses
    • Fundus Exam
    • Visual Feild Analysis
    • Keratometry
    • Tonometry
    • Syringing / Probing
    • A – Scan
    • Auto Lensometer
  • उपचार तकनीक :- ( दर्दरहित क्रियाकल्प)
    • अभ्यंग
    • स्नेहन
    • स्वेदन
    • नस्य
    • नेत्रधारा
    • आश्चोतन
    • किझी स्वेदन
    • विरेचन
    • पिंडी
    • विडालक
    • थलम / पिचुधारण
    • गंडुश / कवल
    • नेत्राअंजन
    • शिरोधारा
    • नेत्रतर्पण
    • पुटपाक
    • बस्ति
    • रक्तमोक्षण
  • Good Habits for Healthy Eyes - Does
    • खुब सारा पानी पीवे |
    • मौसम के अनुसार हरी सब्जियां खावें|
    • समय पर संतुलित, सुपाच्य भोजन करें |
    • समय से सोवे, उठे , पर्याप्त नींद लेवे |
    • आंवला, सौंफ, कालीमिर्च, गाजर, आम, संतरा, बादाम खावे |
    • परहेज ना हो तो भोजन में घी का प्रयोग करें |
    • सफ़ेद की बजाय सैंधव नमक का प्रयोग करें |
    • सुबह सैर (घुमना) नियमित कसरत, योग, प्राणायाम करें |
    • तेज धुप में टोपी, सनग्लास का प्रयोग करें और मौसम के अनुरूप जूते ही पहने |
    • नंबर का चश्मा हो तो जरूर लगावे |
    • रात को आँखों का मेकअप साफ़ करके सोवे |
    • हर 2 घंटे में आँखों को पीने के पानी से धोवे |
    • मोबाइल, कंप्यूटर पर लम्बे समय तक काम करने वाले हर घंटे 2 मिनट का ब्रेक जरूर लेवे तथा ARC का चश्मा लगावे|
    • शरीर में अन्य बिमारी हो तो नियमित दवाई लेवे |
    • आँखों का हर साल रूटीन चेकअप जरुर करावे |
  • Good Habits for Healthy Eyes - Does Not
    • उष्ण, तीक्ष्ण, अम्लीय(अचार, ईमली, दही), फ्रिज के आयटम तथा बाजार का तला-गला ना खावे |
    • मल-मूत्र वेग ना रोके एवं कब्जियत ना रखे|
    • मानसिक तनाव, क्रोध न करें |
    • ध्रुमपान, तम्बाकू , एल्कोहल तथा मांसाहार सेवन ना करें |
    • शरीर में खून की कमी(रक्तालपता) न होने दे |
    • अँधेरे(रात) व कम रोशनी में मोबाइल, कंप्यूटर ना चलावे व चलती गाडी में ना पढ़े |
    • आँखों को बार-बार हाथ ना लगावे, ना मसले |
    • चिकित्सक को बिना दिखाए 20 दिन से पुरानी पड़ी दवाई आँख में ना डाले |