Myopia
Known as near sightedness where distance object appears blurry. Myopia is occure when eye ball size is longer and image of objets form infront of retina rather than directly on its surface. It is also depend on shape, shape of cornea and lens. Myopia typically begin in childhood and there is higher risk if parents are also myopic. It is most common refractive error of the eye and has become more prevalent in recent years. Myopia is spreeding as an epidemic form with rockety speed in todays Gadgetfull, stressfull, polluted and busy life style. sometimes myopia can be progressive and severe and consider degenerative condition.


बचपन से ही बच्चों में देखने की क्षमता व नेत्रगोलक की लम्बाई बढ़ती है , लेकिन कुछ कारणों से जब यह ज्यादा ही बढ़ने लगे तो आँख में जाने वाला प्रकाश रेटिना से पहले ही फोकस होकर रेटिना पर साफ तस्वीर नहीं बना पाता है जिसकी वजह से दूर की वास्तु साफ नहीं दिखाई देती है | इस बिमारी को निकट दृष्टि दोष कहते है | आँखों में देखने की समस्याओं की जितनी भी बिमारियां है, मायोपिया उनमे सबसे ज्यादा होने वाली बिमारी है - विशेषकर बच्चों में | आजकल कंप्यूटर , मोबाइल , टी. वी., गेम्स आदि स्क्रीन एवं इंडोर एक्टिविटी बढ़ना तथा मैदानी खेल और कसरत कम होना , तथा असंतुलित आहार के कारण मायोपिया तेजी से बढ़ रहा है |
Causes of Myopia-
Inheritance, Ethinicity, Age, Environment Exposure, Unhealthy Life Style, Excess use of Gadgets, Disturbed Biological Clock, Continue seeing of near object, Decrease outdoor time activity and increase indoor activities, Any systemic disease, Continue work in dim light, Long time use of cosmetic contact lens.
Types of Myopia-
1. Simple Myopia - Most common type due to longer eye ball.
2. Noctural/Myopia Difficulty to see in dim light or in night.
3. Pseudo Myopia - Occure during Computer, T.V., Mobile or work stress.
4. Degenerative Myopia - progress with age and cause deterioate condition.
5. Induced Myopia - Occure due to excess and long duration of taking any kind of medicine like - Skin, T.B., Asthma, Limb or back pain, Cancer etc.
Diagnosis of Myopia-
Visual acquity test, Dilated Retinoscopy, Compare your vision with your family member or friends to evaluated your visual strength. If you feel any abnormality contact your eye physician.
Symptoms of Myopia-
दूर की वस्तु साफ़ नहीं दिखना , ब्लेक बोर्ड पर धुंधला या न दिखना , डबल दिखाई देना , आँखें ज्यादा झपकाना , चक्कर आना , सर दर्द , आँखों में दर्द , भेंगापन या आँखे टेढ़ी करना , आँखों से पानी आना |
Symptoms of Myopia-
दूर की वस्तु साफ़ नहीं दिखना , ब्लेक बोर्ड पर धुंधला या न दिखना , डबल दिखाई देना , आँखें ज्यादा झपकाना , चक्कर आना , सर दर्द , आँखों में दर्द , भेंगापन या आँखे टेढ़ी करना , आँखों से पानी आना |
Ayurvedic Treatment of Myopia-
Glasses, Contact Lens, Refractive Surgery (Depend on degree of Myopia), Phakic IOL. आयुर्वेद के अनुसार मायोपिया वात दोष विकार व्याधि है जिसे दवा, कसरत, नेत्र क्रियाकल्पों आदि के द्वारा आँख की पेशियों को पोषण देकर, मजबूत करके आँख की क्रियाशीलता (Physiology) को सामान्यता की ओर लाया जाता है ताकि नंबर नहीं बढ़े | पश्चात नेत्र क्रियाकल्पों से कुछ हद तक रचनात्मक बदलाव (Anatomical changes and recovery of lost vision) भी सम्भव है जिससे चश्मे का नंबर कम होता है तथा रोशनी में सुधार की अच्छी संभावना होती है | नेत्र क्रियाकल्पों से नंबर बढ़ने की प्रक्रिया निश्चित रूप से रुक जाती है | एलोपेथी इलाज में एक लिमिट है कि जब तक बच्चा 20 साल या अधिक नहीं हो जाता लेज़र ऑपरेशन संभव नहीं होता उसके बाद भी लेज़र ऑपरेशन के अपने कॉम्प्लीकेशन एवं नुकसान भी होते है| तो क्या हम 20 साल तक बच्चे के नंबर बढ़ने ही दे ? इसे रोकने के कोई उपाय नहीं ? ऐसे में बच्चों में बढ़ते नंबर रोकने का एक मात्र अच्छा उपाय आयुर्वेद इलाज रहता है जिसमे निश्चित फायदा होता ही है, दी जाने वाले आयुर्वेद औषधि से बच्चे का दिमागी और शारीरिक विकास भी ठीक से होकर बच्चा पुष्ट व मेधावी बनता है तथा यह इलाज पूर्णतः दर्दरहित , सुरक्षित , सस्ता , सुलभ है | बढ़ता चश्मे का नंबर रोकने व कम करने हेतु आयुर्वेद नेत्रतज्ञ से जरूर संपर्क करें |
