Diabetic Retinopathy

Due to long duration of diabetes and high level of blood sugar retina blood vessels become swell, leak and cause vision loss is called Diabetic Retinopathy there are two stage easly is non – proliferation in which tiny blood vessels leak & swell & reduced vision, advance stage is proliferation starts growing new blood vessels called Neovascularization. It bleed easily in vitreous and cause dark floaters and block vision.

retinopathy    


लम्बे समय से शुगर की बिमारी रहने या खून में ग्लूकोज़ का स्तर बढ़ने के कारण आँखों की खून की नालियां मोटी होकर उनमे स्त्राव होने लगता है जो रेटिना एवं विट्रिस को प्रभावित करता है | शुरूआती स्तर पर नलियों में सूजन व लिकेज होता है बाद में यहीं नलिकाएं धब्बेदार होकर खून की नयी-नयी नलिकाएं बनने लगती है जो जल्दी से फूलकर लिकेज व धब्बे बनाती है | जिससे दृष्टि बाधित होती है |



Diagnosis of D.R. –

1. Vision Test
2. Visual Field Analysis
3. Dilated Fundus Examination
4. Fluorescein Angiography
5. OCT


Symptoms of Diabetic Retinopathy –

1. Floaters and black spot
2. Sudden Changes & Blurring of Vision
3. Lake of Sharp Vision
4. Eye Pain
5. Photophobia
6. Watering
7. Dryness in Eye
8. Poor Colour Vision Perception
9. Reducing Night Vision


Best Ayurveda Treatment of Diabetic Retinopathy –

In Allopathy Eye Injection and Laser Treatment is given to protect Maculopathy and check growth of new blood vessels.


आयुर्वेद के अनुसार डायबिटिक रेटिनोपेथी पित्त विकार व्याधि है जिसमे पित्त प्रकुपित होकर रक्त के साथ आँख की महिन नलिकाओं से स्त्रावित होता है, जिससे रेटिना एवं विट्रिस कमजोर होकर दृष्टि का नाश होता है | आयुर्वेद में दवाइयों, नेत्र क्रियाकल्पों आदि से चेनल्स (स्त्रोतों) का शोधन कर, दोषों का बैलेंस किया जाता है जिससे की दोबारा रिसाव की आशंका नही रह जाती है | दृष्टिनाड़ी, रेटिना, कोराइड, विट्रिस आदि नेत्र अवयवों को भी रसायन थेरेपी से पोषक देकर मजबूत किया जाता है ताकि रोशनी में सुधार हो सकें | आयुर्वेद पद्धति में डायबिटिक रेटिनोपेथी का सफल ईलाज उपलब्ध है | जितना जल्दी हो सकें आधुनिक दर्दभरे तथा महंगे इंजेक्शन एवं वेल्डिंग (लेज़र ट्रीटमेंट) को छोड़कर आयुर्वेद चिक्तिसा अपनानी चाहिए ताकि डायबिटिक के साथ भी आप आँखों से इस सुंदर सृष्टि को जीवनभर अच्छी तरह देख सकें | आयुर्वेद ईलाज पूर्णतः दर्दरहित, सुलभ, सुरक्षित एवं सस्ता भी है |

retinopathy